हारा हूं बाबा, पर तुझपे भरोसा है…
मेदिनीनगर : श्री श्याममित्र मंडल की डालटनगंज इकाई ने महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया. सोमवार की शाम में गणेश पूजन के साथ महोत्सव शुरू हुआ. राजकुमार सिंघानिया व उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत श्री गणेश पूजन किया. महोत्सव के अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्यामबाबा का दरबार सजाया गया. […]
मेदिनीनगर : श्री श्याममित्र मंडल की डालटनगंज इकाई ने महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया. सोमवार की शाम में गणेश पूजन के साथ महोत्सव शुरू हुआ. राजकुमार सिंघानिया व उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत श्री गणेश पूजन किया. महोत्सव के अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्यामबाबा का दरबार सजाया गया.
पूजा के बाद भजन कीर्तन शुरू हुआ. श्री श्याममित्र मंडल के स्थानीय सदस्यों ने कई भजन प्रस्तुत किये. शाम छह बजे से रांची से आये श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किया.
इसके बाद रांची के हनुमान मंडल व धनबाद से आये श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य पंकज सांवड़ियां ने भजन प्रस्तुत किया. शाम 7:30 बजे से चंडीगढ़ से आये मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया.इस दौरान श्री श्याममित्र मंडल के सदस्यों के अलावा मारवाड़ी समाज के लोग श्री श्याम बाबा के भजन कीर्तन में मंत्र मुग्ध हो गये थे.
श्री मित्तल ने हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है,खाटू जी जाने को जी ललचाता है,श्याम तु-हारे के सहारे हो आदि भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इसे सफल बनाने में महोत्सव संयोजक ऋषि लाठ, श्री श्याममित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश उदयपुरी, राजेश अग्रवाल, अंकित पोद्दार, भरत सांवड़िया, रवि कामदार,सागर सिंघानिया, श्याम तुलस्यान, बिल्लु कामदार आदिसक्रिय थे.