पारा 42.4 पर, दिनचर्या प्रभावित
मेदिनीनगर : पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पिछले साल 2013 की तुलना में इस बार लगभग एक डिग्री गरमी बढ़ी है. पिछले साल 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष […]
मेदिनीनगर : पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पिछले साल 2013 की तुलना में इस बार लगभग एक डिग्री गरमी बढ़ी है. पिछले साल 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष गरमी बढ़ रही है. तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये, तो 2013 की अपेक्षा 2014 में अधिक गरमी पड़ रही है. गरमी के साथ-साथ लू का भी असर है. इसके कारण लोग घरों से निकलने पहले से सोच रहे हैं.ज्यादा जरूरी न हो तो लोग घर से निकलने भी परहेज करने लगे हैं. सुबह के 10 बजे के बाद से ही सड़क में चहल-पहल में कमी आ रही है.
गरमी बढ़ने के साथ शीतल पेय पदार्थ की भी मांग बढ़ी है. गरमी अधिक होने के कारण वैसे लोगों को भी परेशानी हो रही है, जिनके घर में शादी-विवाह है, या फिर जिन्हें ऐसे आयोजनों में भाग लेने जाना है.