1500 मीटर में स्मिता व सुनीता का चयन
जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता संपन्न मेदिनीनगर : बुधवार को जीएलए कॉलेज के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई. पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया था. प्रतियोगिता में स्कूल व कॉलेज के बालक-बालिका शामिल हुए. इसका उदघाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सहानी ने किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय […]
जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता संपन्न
मेदिनीनगर : बुधवार को जीएलए कॉलेज के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई. पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया था.
प्रतियोगिता में स्कूल व कॉलेज के बालक-बालिका शामिल हुए. इसका उदघाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सहानी ने किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सहानी, राजेंद्र प्रसाद सिंह,सत्यनारायण तिवारी,किशोर शुक्ला आदि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभा निखरेगी.
प्रतियोगिता का संचालन कमलानंद दुबे, एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी, मोनू कुमार, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी,पूजा कुमारी ने किया. चयनित खिलाड़ी 6 से 8 जनवरी तक लोहरदगा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पलामू की ओर से भाग लेंगे. जूनियर ग्रुप के बालिक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में गिरिवर स्कूल की स्मिता कुमारी व सर्वोदय बालिका हाई स्कूल की सुनीता कुमारी का चयन हुआ.
इसी तरह बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में सीता उवि हरिहरगंज के रंजीत कुमार,100 से 200 मीटर की दौड़ में प्लस टू हाई स्कूल विश्रामपुर के सौरभकांत, 400 मीटर की दौड़ में प्लस टू हाई स्कूल लेस्लीगंज के देव प्रताप कुणाल, 800 मीटर की दौड़ में गिरिवर स्कूल के अभय कुमार, गोलाफेंक में जीजीपीएस जमुने के अर्जुन पासवान का चयन किया गया.
सीनियर ग्रुप के बालिका वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में एमके कॉलेज पांकी की शीला कुजूर, 200 मीटर की दौड़ एवं लंबी कुद में योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज की रोशनी बाला एवं चक्का फेंक में जीएलए कॉलेज की रानी कुमारी का चयन हुआ.
बालक वर्ग के 400 मीटर की दौड़ में जीएलए कॉलेज के कुंदन कुमार, 800 मीटर की दौड़ में बीएन कॉलेज के चंदन कुजुर, 1500 मीटर की दौड़ में जीएलए कॉलेज के दयानिधि मेहता, 1000 हजार मीटर एवं 1500 मीटर की दौड़ में सीएसडी कालेज चनेया के नीतिश कुमार दुबे,3000 हजार मीटर की दौड़ में जीएलए कॉलेज के हरेंद्र कुमार सिंह, तीन हजार मीटर एवं 15 हजार मीटर की दौड़ में राजेंद्र यादव व पांच किलोमीटर पैदल चाल में जीएलए कॉलेज के आशुतोष कुमार का चयन किया गया.