झोला छाप डॉक्टर ने ली बच्ची की जान

हंटरगंज : एक ओर सरकार ने झोला डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरी ओर सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है. प्रखंड के खराटी गांव निवासी उपेंद्र भारती की एक वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की जान झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में चली गयी. उपेंद्र भारती अपनी बेटी का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 8:54 AM
हंटरगंज : एक ओर सरकार ने झोला डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरी ओर सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है. प्रखंड के खराटी गांव निवासी उपेंद्र भारती की एक वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की जान झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में चली गयी. उपेंद्र भारती अपनी बेटी का इलाज नावाडीह गेंजना के झोलाछाप डॉक्टर एसराम निराला से करा रहे थे. स्थिति चिंताजनक होने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टर उसका इलाज करता रहा. लगातार पांच दिनों तक इलाज के नाम पर मोटी रकम भी ली. स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गयी, तो उसे आनन फानन में बाहर ले जाने को कहा. परिजन बच्ची को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जा रहे थे.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची ठंड से पीड़ित थी. बच्ची की मौत से झोलाछाप के प्रति परिजन आक्रोशित हैं. झोलाछाप डॉक्टर निराला पांडेयपुरा गेंजना मोड़ के पास क्लिनिक चलाता है. झोलाछाप डॉक्टर की पर्ची पर डिग्री की जगह रूरल प्रैक्टिशनर लिखा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version