बंदूक लेकर चलनेवाले को पकड़ाया कलम : चंद्रवंशी
स्वास्थ्य मंत्री ने आरसीआइटी कैंपस में वनभोज का आयोजन किया विश्रामपुर : विश्रामपुर के आरसीआइटी कॉलेज परिसर में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नये साल के उपलक्ष्य में वनभोज का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र के कई दिग्गज शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व ग्रासिम […]
स्वास्थ्य मंत्री ने आरसीआइटी कैंपस में वनभोज का आयोजन किया
विश्रामपुर : विश्रामपुर के आरसीआइटी कॉलेज परिसर में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नये साल के उपलक्ष्य में वनभोज का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र के कई दिग्गज शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व ग्रासिम इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड बीबी भिड़े ने संयुक्त रूप से किया.
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मैंने विश्रामपुर जैसे पिछड़े जगह को शिक्षा का हब बना दिया है, जिसका प्रतिफल है कि जो अशिक्षित युवा मुख्य धारा से भटक कर बंदूक लेकर जंगलों में घुमा करते थे.
अब उन्ही हाथों ने बंदूक को फेंक कर कलम उठा लिया है. मेरे द्वारा खड़ा किया गया शैक्षणिक संस्थान सिर्फ शिक्षा का ही अलख नही जगा रहा, बल्कि इन शैक्षणिक संस्थानों के चलते क्षेत्र में अमन व शांति का माहौल भी कायम हुआ. उन्होंने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा विश्रामपुर विस क्षेत्र में 26 शैक्षणिक संस्थान संचालित किये जा रहे हैं. जल्द ही होमियोपैथ चिकित्सा की भी पढ़ाई यहां शुरू होगी. हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के गरीब मेधावी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिये किसी अन्य राज्य में नहीं जाना पड़े. इसी वर्ष विश्रामपुर को अनुमंडल का दर्जा मिल जायेगा.
इसके अलावा कार्यक्रम को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति सतेंद्र नारायण सिंह, ग्रासिम इंट्रस्टीज के इकाई प्रमुख विजय विवेक भिड़े व आरसीआइटी के निदेशक डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. वनभोज कार्यक्रम में पलामू सिविल सर्जन कलानंद मिश्रा,नरेंद्र कुमार पांडेय,विजयानंद पाठक,विवेक भवानी सिंह,वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा,उपेंद्र नारायण सिंह सहित कई लोगमौजूद थे.