अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर उत्पाद विभाग के छापामारी दल ने सतबरवा से अवैध शराब बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. छापामारी दल का नेतृत्व सदर व पांकी के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने किया. श्री कुमार ने बताया कि सतबरवा थाना के पास […]
मेदिनीनगर : पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर उत्पाद विभाग के छापामारी दल ने सतबरवा से अवैध शराब बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. छापामारी दल का नेतृत्व सदर व पांकी के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने किया.
श्री कुमार ने बताया कि सतबरवा थाना के पास से राधा चौधरी, पोलपोल के लिए रवींद्र साव, मिलन कुमार को अवैध शराब के संल्पितता में गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल ने 10 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.
इसके अलावा सतबरवा लाइन होटलों से बीयर व अग्रेंजी शराब बरामद किया गया है. अवर निरीक्षक श्री कुमार ने कहा कि सतबरवा थाना के सलैया, रांकीखुर्द के अलावा चियांकी, रजडेरवा आदि जगहों पर सघन छापामारी की गयी है. छापामारी में हुसैनाबाद अवर निरीक्षण अखिलेश कुमार के अलावा गृहरक्षक के जवान शामिल थे.