21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से, तैयारी पूरी

मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कोयल नदी तट स्थित दुर्गाबाड़ी के निकट राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संवर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह महायज्ञ पांच जनवरी से शुरू होगा. अाठ जनवरी को इसका समापन होगा. गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह,केंद्रीय समिति सदस्य अमित श्रीवास्तव, अंबिका सिंह, […]

मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कोयल नदी तट स्थित दुर्गाबाड़ी के निकट राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संवर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह महायज्ञ पांच जनवरी से शुरू होगा. अाठ जनवरी को इसका समापन होगा.
गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह,केंद्रीय समिति सदस्य अमित श्रीवास्तव, अंबिका सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र श्रीवास्तव,कृष्ण किशोर सहाय, रामजी गुप्ता, शिवकुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, रवींद्र कुमार मित्तल,सुशील यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यज्ञ स्थल पर यज्ञशाला व हवन कुंड तथा प्रवचन पंडाल, मंच का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. भारत माता विवाह मंडप में भोजन व आवास की व्यवस्था की गयी है, जबकि दुर्गाबाड़ी परिसर में पुस्तक मेला सह प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि महायज्ञ के अवसर पर पांच जनवरी की सुबह सुदना गायत्री शक्ति पीठ,हमीदगंज, स्टेशन स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए छहमुहान, जिला स्कूल चौक, इंजीनियरिंग रोड, पंचमुहान चौक, विष्णुमंदिर, सतारसेठ चौक, कन्नीराम चौक, आढ़त रोड़ होते हुए शिवाला घाट पहुंचेगी. कोयल नदी से जल उठाने के बाद यज्ञ स्थल पर कलश पूजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो, इसी उद्देश्य को लेकर गायत्री परिवार द्वारा युग परिवर्तन का अभियान चलाया जा रहा है. अध्यात्मिक विकास के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में बदलाव आये इसके लिए प्रयास जारी है.
लोग संस्कारवान बनेंगे तभी समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. सुख शांति व समृद्धि के लिए समाज में अध्यात्मिक वातावरण जरूरी है. लोगों में ईश्वर के प्रति जो श्रद्धा है, उसका विकास हो. इसी उद्देश्य को लेकर श्रद्धा संवर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस महायज्ञ में पलामू-गढ़वा व लातेहार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग काफी संख्या में भाग लेंगे. इस महायज्ञ से पलामू में बेहतर वातावरण तैयार होगा.
कार्यक्रम की रूप रेखा
श्रद्धा संबर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पांच जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. इसका समापन सात जनवरी को होगा. महायज्ञ की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है पांच जनवरी से सात जनवरी तक प्रतिदिन शाम छह बजे से संगीतमय प्रवचन होगा. इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के सदस्य भाग लेंगे.
छह जनवरी से छह जनवरी तक सुबह छह बजे से सामूहिक जप, साधना एवं प्रज्ञा योग का कार्यक्रम निर्धारित है. छह व सात जनवरी को सुबह-आठ बजे से 11 बजे तक देवपूजन, श्रद्धा संवर्द्धन, एवं गायत्री हवन यज्ञ तथा दोपहर तीन बजे से कार्यकर्ता गोष्ठी होगी. आठ जनवरी को सुबह-आठ बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार किये जायेंगे और टोली की विदाई होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel