पलामू में पुलिस की उग्रवादियों से मुठभेड़
मेदिनीनगर. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव के जामुनजड़ी टोला में बुधवार देर रात करीब 1:45 बजे पुलिस व जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब 45 मिनट तक चली मुठभेड़ में उग्रवादियों की ओर से करीब 228 राउंड व पुलिस की ओर से 216 राउंड फायरिंग की गयी. पुलिस के बढ़ते […]
मेदिनीनगर. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव के जामुनजड़ी टोला में बुधवार देर रात करीब 1:45 बजे पुलिस व जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब 45 मिनट तक चली मुठभेड़ में उग्रवादियों की ओर से करीब 228 राउंड व पुलिस की ओर से 216 राउंड फायरिंग की गयी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर उग्रवादी भाग गये. सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में सामान बरामद किये गये. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का जोनल कमांडर उपेंद्र सिंह खरवार, पप्पू व छोटेलाल का दस्ता जामुनजड़ीटोला में ठहरा है.
रात में ही पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर दी. पुलिस को देख उग्रवादी गोलियां चलाने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये.
जो सामान बरामद किये गये
इंसास राइफल का मैगजीन, 5.56 बोर का 43 कारतूस, एके-47 का तीन कारतूस,113 गोली, 8 एमएम बोर का 7 गोली, खाकी फुलपैंट एक, पिट्टु थैला 7, पिट्ठु बैग 6, कंबल-8,ऊनी चादर,बेडशीट, तिरपाल, लेदर जैकेट, कैमरा, मोबाइल फोन .