चैनपुर, हुसैनाबाद व सदर सीओ की उदासीन कार्यशैली पर स्पष्टीकरण

मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सोमवार को डीआरडीए के सभागार में राजस्व संग्रहण को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने पाया कि अंचल से भूमि प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने से कई योजनाओें को शुरू नहीं की गयी है. चैनपुर , हुसैनाबाद व सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 9:03 AM
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सोमवार को डीआरडीए के सभागार में राजस्व संग्रहण को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने पाया कि अंचल से भूमि प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने से कई योजनाओें को शुरू नहीं की गयी है.
चैनपुर , हुसैनाबाद व सदर सीओ के उदासीन कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने पूछा है कि क्यों न
अंचलाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई की जाये. समीक्षा के क्रम में कई विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया. उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले शत- प्रतिशत राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति कर लेनी है.
बताया गया कि जिला खनन विभाग का राजस्व संग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में 1200 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गयी है. वहीं विगत वर्ष खनन विभाग ने नौ करोड़ 72 लाख का राजस्व संग्रहण किया था, जो कि इस वर्ष चालू माह तक बढ़ कर 121 करोड़ हो गया है.
मौके पर प्रदीप प्रसाद, सदर एसडीओ नंद किशोर गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता बंका राम, जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, सदर सीओ शिवशंकर पांडेय, मनातू सीओ रवि सहित कई अंचलाधिकारी व कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version