कमजोर हुए हैं उग्रवादी
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में अपराध का ग्राफ गिरा है. उग्रवादी कमजोर हुए है. यदि तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये तो 2016 की तुलना में पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों में अपराध की घटनाओं में कमी आयी. उग्रवादी घटनाएं भी कम हुई. वैसे इलाके जो कभी माओवादियों के लिए सेफजोन हुआ करता था. उन इलाकों में पुलिस की पहुंच बढ़ी है. पिकेट की स्थापना होने से जहां पुलिस की मौजूदगी सुदूरवर्ती इलाकों में है वहीं उग्रवादियों के खौफ के कारण विकास में जो गतिरोध आते थे वह भी दूर हो चुका है.
शांति के साथ-साथ विकास का वातावरण तैयार हुआ है. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने उम्मीद जतायी की आम जनों के सहयोग से वर्ष-2018 के अंत तक पलामू को उग्रवाद मुक्त प्रमंडल बना लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है.