शिक्षा के साथ खेल में भी आगे पलामू
मेदिनीनगर : पलामू जिला स्कूल के मैदान में बुधवार से अजय कुमार पाठक मेमोरियल दिवा रात्रि झारखंड राज्य स्तरीय दसवीं सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुआ. पलामू जिला कबड्डी संघ ने इसका आयोजन किया है. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएसपी प्रेमनाथ, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय सिंह, शिक्षाविद् प्रोफेसर एससी मिश्रा,झारखंड कबड्डी […]
मेदिनीनगर : पलामू जिला स्कूल के मैदान में बुधवार से अजय कुमार पाठक मेमोरियल दिवा रात्रि झारखंड राज्य स्तरीय दसवीं सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुआ. पलामू जिला कबड्डी संघ ने इसका आयोजन किया है. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएसपी प्रेमनाथ, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय सिंह, शिक्षाविद् प्रोफेसर एससी मिश्रा,झारखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह, सचिव संजय कुमार झा एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष सह झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद झारखंड राज्य कबड्डी संघ का ध्वजा फहराया गया और गुब्बारा उड़ाया गया.
इस अवसर पर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार पाठक के तस्वीर पर अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. राज्य के विभिन्न जिलों से आये महिला-पुरुष खिलाड़ियों को शपथ दिलाया गया. इसके बाद महिला वर्ग की गुमला व रांची टीम के बीच कबड्डी शो खेल शुरू हुआ.अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया.
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीएसपी प्रेमनाथ ने कहा कि पलामू की तस्वीर बदल रही है. पहले लोग पलामू को नक्सल प्रभावित व पिछड़ा इलाका के रूप में जानते थे. लेकिन लोगों की जागरूकता से पलामू की नकारात्मक छवि बदल रही है. शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य क्षेत्रों में पलामू के लोग आगे बढ़ रहे है. हाल में ही राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई थी. अब कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई है. पलामू में फिल्म की शूटिंग की जा रही है. इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों से पलामू के विकास में गति देखी जा रही है.
विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा. पलामू में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. खेल के विकास के लिए संघ के द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है. कबड्डी गांव का लोकप्रिय खेल रहा है. इसलिए पलामू के लोग कबड्डी खेल में काफी रुचि लेते हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने से इस खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा.
प्रोफेसर एससी मिश्रा ने कहा कि बदलते परिवेश में पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. खेल के माध्यम से बालक-बालिका अपनी प्रतिभा का विकास करें. इसके लिए कबड्डी संघ ने जो आयोजन किया है वह सराहनीय कदम है. जो व्यक्ति समाज में विशिष्ट कार्य करता है उसे अवश्य याद किया जाना चाहिए. सभा को संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष सह झारखंड माटी कला बोर्ड केसदस्यअविनाश देव ने भी संबोधित किया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 40 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं.
19 जनवरी को इस प्रतियोगिता का समापन होगा. कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने किया. मौके पर कांग्रेसी नेता हृदयानंद मिश्र,राजा पाठक, रामबाबू, संघ के संरक्षक घनश्याम पाठक, सचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, डालटनगंज चैंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी, महेश तिवारी, शिवकुमार चौधरी, शिशिर शुक्ला, मानस तुलस्यान,ललन प्रजापति, सुजीत पासवान,जटाधारी प्रजापति आदि मौजूद थे. आफिसियल में सुशील तिवारी, प्रसेनजीत दास गुप्ता, बीरबल लोहरा, प्रदीप मेहता, मनोज शर्मा, सिद्धांत सिंह संतोष, निधि उपाध्याय, कैश अहमद, अमरदीप बक्सरा, सनत चटर्जी, शिवसागर, लक्ष्मी कुमारी, विशाल सिंह,संजय गुप्ता आदि
सक्रिय थे.