पांच में तीन अपराधी गिरफ्तार

फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी 27 जनवरी को अपराधियों ने पारा शिक्षक को मुक्त िकया था मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने पांकी पारा शिक्षक के अपहरण कांड का उदभेदन करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली है. इस घटना में पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 8:04 AM
फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
27 जनवरी को अपराधियों ने पारा शिक्षक को मुक्त िकया था
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने पांकी पारा शिक्षक के अपहरण कांड का उदभेदन करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली है. इस घटना में पांच अपराधी शामिल थे. पांच अपराधियों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. दो फरार बताये जा रहे हैं. फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने बताया कि पांकी थाना क्षेत्र के करार गांव से पारा शिक्षक रामदयाल उरांव का अपहरण अपराधियों ने कर लिया था. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण 27 जनवरी की शाम अपराधियों ने पारा शिक्षक को मुक्त कर दिया था.
इस मामले के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने टीम का गठन किया था. इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ कर रहे थे. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में पांकी थाना क्षेत्र के राधाडीह गांव के दशरथ उरांव, पचफेडी के संदेव उरांव व डंडारकला के नंदकिशोर महतो उर्फ लंबू का नाम शामिल है. अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त की गयी दो मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्तौल व सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इस मामले में शामिल दो अपराधी जो फरार हैं, उसमें हरेंद्र यादव उर्फ सुंदर यादव और परसा यादव का नाम शामिल है. डीएसपी ने बताया कि इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है. फिरौती के लिए शिक्षक का अपहरण किया गया था.लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी अपनी मंसूबे में सफल नहीं हो सकी. टीम में डीएसपी के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, पांकी थाना प्रभारी ललित कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version