12 नन बैंकिंग संस्था के खिलाफ जांच शुरू

मेदिनीनगर : मंगलवार को सीबीआइ की टीम पलामू पहुंची और 12 नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीबीआइ के टीम में रांची से डीएसपी एच हेंब्रम व इंस्पेक्टर महेश सिंह ने शहर थाना प्रभारी तरुण कुमार से मिलकर इन कंपनियों पर दर्ज किये गये मामले की पूरी जानकारी ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:13 AM

मेदिनीनगर : मंगलवार को सीबीआइ की टीम पलामू पहुंची और 12 नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीबीआइ के टीम में रांची से डीएसपी एच हेंब्रम व इंस्पेक्टर महेश सिंह ने शहर थाना प्रभारी तरुण कुमार से मिलकर इन कंपनियों पर दर्ज किये गये मामले की पूरी जानकारी ली. टीम के लोगों ने बताया कि परिसदन में वे लोग दो दिनों तक रुकेंगे.

इस दौरान इन कंपनियों में जो लोग अपना पैसा निवेश किये हैं, वे अपना कागजात लेकर उनसे मिल सकते हैं. यदि लोग ऐसा करते हैं, तो अनुसंधान करने में टीम को सहूलियत होगी.

एक पीआइएल के बाद हाईकोर्ट से पलामू जिले समेत पूरे राज्य में चिटफंड कंपनियों की जांच पड़ताल की जिम्मेवारी सीबीआइ को मिली है. डीएसपी श्री हेंब्रम ने बताया कि चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध मामला 2010 से चला आ रहा है. लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब इसकी जांच सीबीआइ कर रही है. उन्होंने बताया कि जिले में 20 चिटफंड कंपनियों को सील किया गया है. इनमें से उनकी टीम 12 कंपनियों की जांच कर रही है.

इससे पूर्व भी इन कंपनियों से कागजात बरामद किये गये हैं, जिसकी गहनता से जांच पड़ताल का काम चल रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं, एजेंटों व बैंक ग्राहकों से अपील किया है कि वे सर्किट हाउस में अपने दस्तावेज व साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर सीबीआइ के सामने अपना पक्ष रखेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. पलामू में सील किये गये 20 कंपनियों में से 12 के खिलाफ जांच करने सीबीआइ की टीम यहां आयी है. इन कंपनियों के पास ग्राहकों का करोड़ो रुपये फंसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version