Advertisement
पकौड़ी बेचकर किया विरोध
मेदिनीनगर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगारों पर की गयी टिप्पणी का विरोध युवा कांग्रेस ने किया. बुधवार को युवा कांग्रेसियों ने छहमुहान के पास पकौड़ी बेचकर प्रधानमंत्री के बयान का विरोध जताया. इसका नेतृत्व करते हुए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री […]
मेदिनीनगर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगारों पर की गयी टिप्पणी का विरोध युवा कांग्रेस ने किया. बुधवार को युवा कांग्रेसियों ने छहमुहान के पास पकौड़ी बेचकर प्रधानमंत्री के बयान का विरोध जताया. इसका नेतृत्व करते हुए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों के संदर्भ में जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है.
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था. कहा था कि प्रत्येक वर्ष लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. लेकिन प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के बजाये उनकी भावनाओं पर प्रहार किया है. बेरोजगारों के संदर्भ में प्रधानमंत्री का यह सोच उचित नहीं है.
मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने के बजाये रोजगार सृजन की दिशा में काम किया जाना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री ने इस तरह का बयान देकर देश के बेरोजगारों का मजाक उड़ाया है. इससे युवाओं में आक्रोश व्याप्त है.
मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौरसिया, मणिकांत सिंह आदि ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर युवा रोजगार के लिए भटक रहे है. लेकिन सरकार ने इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. बल्कि उनकी माली हालत पर व्यंग्य कसा जा रहा है. इससे युवा आहत है. मौके पर अजय साहू, मनीष पाठक, रोहित पाठक, मुन्ना खान, विकास कुमार, दीपक तिवारी, विकास पासवान, मनोहर सिंह, तौसिफ, संतोष, अंकित,आलोक, अमित, चंदन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement