दो केन बम सहित कई विस्फोटक हुए बरामद
पलामू : पलामू पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने माओवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया. इस छापामारी टीम ने न्यू प्राथमिक विद्यालय भितिहरवा में माओवादियों द्वारा रखा गया कई विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. सीआरपीएफ 134 वीं बटालियन के कंपनी कमांडेंट राजेंद्र सिंह भंडारी व नौडीहा थाना प्रभारी दयानंद शाह ने बताया कि छापामारी […]
पलामू : पलामू पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने माओवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया. इस छापामारी टीम ने न्यू प्राथमिक विद्यालय भितिहरवा में माओवादियों द्वारा रखा गया कई विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.
सीआरपीएफ 134 वीं बटालियन के कंपनी कमांडेंट राजेंद्र सिंह भंडारी व नौडीहा थाना प्रभारी दयानंद शाह ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान सूचना मिली की माओवादियों द्वारा पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के लिए एक स्कूल में विस्फोटक समान छुपाकर रखा गया है. सूचना के आधार पर विद्यालय में सर्च किया गया तो दो केन बम, दस डेटोनेटर, एक बड़ी बैटरी, दो आइडी बम, 30 मीटर तार, एक किलो बारूद बरामद किया गया. कंपनी कमांडेंट ने बताया कि यदि समय रहते विस्फोटक को जब्त नही किया जाता तो माओवादी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.