उत्तर कोयल मुख्य नहर गेट से युवक का शव मिला

हैदरनगर,पलामू : बुधवार को थाना के केवाल गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर के 4420 आरडी पर अजय राम (30) का शव बरामद हुआ है. युवक पचपोखरी गांव का निवासी था. शव को नहर से निकालकर हैदरनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया. अजय राम शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:23 AM
हैदरनगर,पलामू : बुधवार को थाना के केवाल गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर के 4420 आरडी पर अजय राम (30) का शव बरामद हुआ है. युवक पचपोखरी गांव का निवासी था. शव को नहर से निकालकर हैदरनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया.
अजय राम शनिवार को दिन के करीब 11 बजे घर से शौच के लिए नहर की तरफ गये थे. वापस नहीं आने पर घर के लोगों ने सभी संभावित जगह पर खोजबीन की, नहीं मिलने पर युवक के पिता बच्चू राम ने मंगलवार को हैदरनगर थाना को सूचना दी थी. सुबह नहर में एक शव मिलने की सूचना पर बच्चू राम वहां पहुंचे और उन्हें बेटे के रूप में शव की शिनाख्त की.

Next Article

Exit mobile version