हर्षिता व अर्चना पांडेय ने बाजी मारी

मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को कोलाज व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. युवा महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुई है जो कि रविवार तक चलेगी. कोलाज प्रतियोगिता में बीएड की दूसरे वर्ष की छात्रा कुमारी हर्षिता को प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा तान्या सागर, एमए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:00 AM
मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को कोलाज व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. युवा महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुई है जो कि रविवार तक चलेगी.
कोलाज प्रतियोगिता में बीएड की दूसरे वर्ष की छात्रा कुमारी हर्षिता को प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा तान्या सागर, एमए प्रथम वर्ष की अर्चना पांडेय को द्वितीय, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा आरती कुमारी व बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा मेघना कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में एमए प्रथम वर्ष की अर्चना पांडेय को प्रथम, एमए प्रथम वर्ष की छात्रा रौशनी कुमारी को द्वितीय, बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी कुमारी व आस्था मिश्रा को तृतीय पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. इस टीम में प्राचार्य डॉ आइजे खलखो, डॉ जसबीर बग्गा, डॉ मंजू सिंह व डॉ विमल कुमारी को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक अनुदेशक चंद्रशेखर तिवारी ने किया. बताया गया कि शुक्रवार को युवा महोत्सव के तहत मोनो एक्टिंग, चुटकुला व मिमिक्री प्रतियोगिता होगी. युवा महोत्सव को ले विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ खलखो ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थी की प्रतिभा निखरे. विद्यार्थियों में प्रतियोगिता का बेहतर माहौल तैयार करने के उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version