विवाहिता का शव फांसी से लटकता मिला
मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का लगाया आरोप चैनपुर (पलामू) : थाना क्षेत्र के बोकया गांव के संतोष चौधरी की 25 वर्षीय पत्नी गीता देवी का शव घर में फांसी से लटकता हुआ मिला. गीता देवी के ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या करार दिया है तो उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर […]
मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का लगाया आरोप
चैनपुर (पलामू) : थाना क्षेत्र के बोकया गांव के संतोष चौधरी की 25 वर्षीय पत्नी गीता देवी का शव घर में फांसी से लटकता हुआ मिला. गीता देवी के ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या करार दिया है तो उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मायके वालों को सूचना मिलने के बाद गढ़वा जिला के डंडा निवासी लगन चौधरी ने चैनपुर थाना में संतोष चौधरी, सुकन चौधरी, लालती देवी के खिलाफ दहेज में पैसा नहीं देने के कारण सभी लोगों ने मिलकर उसकी बहन को फांसी लगाकर हत्या कर दी है . दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दहेज के लिए गीता देवी के साथ मारपीट की जा रही थी तथा कुछ माह पहले हम लोगों ने पच्चीस हजार नकद दिया था .
गीता की शादी 2012 में हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं . मंगलवार की रात गीता ने अपने बच्चों को खाना खिलाकर सुलाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गीता देवी के पति संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा गीता देवी के शव को पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि इस मामले में गहनता पूर्वक जांच पड़ताल की जा रही है.