किताबें लदी पिकअप वैन जब्त, चालक गिरफ्तार

पांडू (पलामू) : बच्चों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयीं पुस्तकें कहीं और पहुंच रही हैं. इस तरह के मामले का भंडाफोड पांडू के रतनाग गांव में हुआ. ग्रामीणों की सजगता के बाद किताबों से लदी पिकअप वैन जब्त की गयी है. जानकारी के अनुसार विश्रमपुर के रद्दी कागज खरीदनेवाला कारोबारी शिवकुमार राम द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 4:32 AM

पांडू (पलामू) : बच्चों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयीं पुस्तकें कहीं और पहुंच रही हैं. इस तरह के मामले का भंडाफोड पांडू के रतनाग गांव में हुआ. ग्रामीणों की सजगता के बाद किताबों से लदी पिकअप वैन जब्त की गयी है. जानकारी के अनुसार विश्रमपुर के रद्दी कागज खरीदनेवाला कारोबारी शिवकुमार राम द्वारा रतनाग मध्य विद्यालय से साढ़े तीन क्विंटल किताब चार रुपये की दर से खरीदी गयी.

बाद में उसे पांडू बाजार में रद्दी कागज खरीदने वाले थोक कारोबारी गुडू के पास सात रुपये की दर से बेच दिया गया. मंगलवार को गुडू द्वारा एक पिकअप वैन (जेएच-03 ए-8991) से किताब को बेचने के लिए बाहर भेजा जा रहा था. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. तत्काल पांडू पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक मनोज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. जो किताबें बेची गयी हैं, वह 2006 में उपलब्ध करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version