10 दिन पहले से ही मिल रही थी धमकी

मेदिनीनगर : हुसैनाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान को अपराधी 8-10 दिन पूर्व से ही धमकी दे रहे थे. लेकिन इस धमकी के बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस को जानकारी नहीं दी, न तो स्थानीय थाना को बताया और न ही वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. ताकि एहतियात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 4:33 AM

मेदिनीनगर : हुसैनाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान को अपराधी 8-10 दिन पूर्व से ही धमकी दे रहे थे. लेकिन इस धमकी के बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस को जानकारी नहीं दी, न तो स्थानीय थाना को बताया और न ही वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. ताकि एहतियात के तौर पर कदम उठाया जा सके.

नगर पंचायत अध्यक्ष पर हुए गोली चालन की घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में यह तथ्य उभर कर सामने आया है. पलामू एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि नगर पंचायत अध्यक्ष को अपराधियों द्वारा धमकी दी गयी थी, पर उनके द्वारा पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी. एसपी श्री रमेश का कहना है कि इस तरह के मामले में पुलिस को जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि इसमें आगे की कार्रवाई हो सके. पुलिस सूचना देने वाले के नाम को भी गोपनीय रखेगी.

यदि इस तरह का कोई मामला हो तो उसकी सूचना जरूर दी जानी चाहिए. मालूम हो कि पांच मई की रात अपराधियों ने हुसैनाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान के घर में घुस कर उन्हें गोली मार दी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की है. एसपी श्री रमेश का कहना है कि गोली चालन की घटना में शामिल अपराधियो के बारे में पुलिस को पता चल गया है. लेकिन वे लोग फरार हैं, पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version