माता शबरी के साथ नहीं हुआ न्याय : नामधारी
चैनपुर : रामगढ़ प्रखंड के हुटार गांव में माता शवरी मंदिर का शिलान्यास किया गया. इसका शिलान्यास राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने किया. मौके पर श्री नामधारी ने इस बात पर चिंता जतायी की माता शबरी के साथ न्याय नहीं किया गया. यदि बात श्रीरामचरित मानस की जाये, तो उसमें इसका उल्लेख […]
चैनपुर : रामगढ़ प्रखंड के हुटार गांव में माता शवरी मंदिर का शिलान्यास किया गया. इसका शिलान्यास राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने किया. मौके पर श्री नामधारी ने इस बात पर चिंता जतायी की माता शबरी के साथ न्याय नहीं किया गया. यदि बात श्रीरामचरित मानस की जाये, तो उसमें इसका उल्लेख है कि प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के घर जाकर झूठा बैर खाया था. लेकिन जिस घर में जाकर भगवान ने झूठा बैर खाया हो, उस समाज के लोग आज किस स्थिति में यह भी देखने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि माता शबरी के वंशज भुइयां समाज के लोग न सिर्फ पिछड़ गये, बल्कि उनके साथ छुआछूत के कलंक को भी धोया नहीं जा सका है. इसलिए यह आवश्यक है कि सरकार इस समाज के विकास के लिए कोई विशेष योजना शुरू करें, ताकि इस समाज के लोग भी विकास की दौड़ में शामिल हो सके. श्री नामधारी ने सभा में मौजूद लोगों से बुराइयों से दूर रहने की अपील की. वहां मौजूद लोगों से उन्होंने संकल्प कराया कि नशा से दूर रहकर समाज की तरक्की के लिए काम करेंगे.
सभा के दौरान हुटार पंचायत के मुखिया रमेश भुइयां ने कहा कि शबरी माता के मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये एकत्र किया गया है. इस पर श्री नामधारी ने कहा कि माता शबरी के मंदिर का निर्माण किसी भी हालत में पूर्ण किया जायेगा, ताकि भुइयां समाज इस महान माता के जीवन से संकल्प ले सकें.
मौके पर रामगढ़ प्रखंड के जेवीएम अध्यक्ष जितेंद्र उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता जोगेंद्र प्रसाद, हेमंत यादव, श्यामनारायण भुइयां सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.