झारखंड : पलामू में 5 लाख का इनामी राकेश सहित 4 नक्सली ढेर, दो एसएलआर राइफल बरामद

मेदिनीनगर/रांची : पलामू के छतरपुर के मलगा पहाड़ के पास सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का इनामी सब जोनल कमांडर राकेश भुइयां सहित चार उग्रवादी मारे गये. मरने वालों में राकेश के अलावा दस्ता सदस्य लल्लू यादव, रूबी कुमारी और रिंकी कुमारी शामिल है. सबजोनल कमांडर राकेश पर पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 6:23 AM
मेदिनीनगर/रांची : पलामू के छतरपुर के मलगा पहाड़ के पास सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का इनामी सब जोनल कमांडर राकेश भुइयां सहित चार उग्रवादी मारे गये. मरने वालों में राकेश के अलावा दस्ता सदस्य लल्लू यादव, रूबी कुमारी और रिंकी कुमारी शामिल है. सबजोनल कमांडर राकेश पर पांच लाख रुपये का इनाम था.
मुठभेड़ स्थल से दो एसएलआर राइफल समेत अन्य सामान बरामद किये गये. नक्सलियों के शव को पुलिस ने कब्जा में ले लिया है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा ने दी. उन्होंने कहा कि उप-महानिरीक्षक के नेतृत्व में इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. राकेश उर्फ सुरेश भुइयां मूलरूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के आजादबिगहा गांव का रहनेवाला था. उसने झारखंड और बिहार में करीब दो दर्जन नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version