24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : पलामू से नाबालिग महिला नक्सली गिरफ्तार, 12 मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर

रांची : झारखंड के पलामू जिला से मंगलवार को एक नाबालिग महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलोंको सर्च ऑपरेशन के दौरान छतरपुर के बिसापुर में नाबालिग महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.राकेश भुइयां दस्ते की इसनक्सली को उसी इलाके से गिरफ्तार किया है, जहां सोमवार को मुठभेड़ में 4 नक्सलीमारे […]

रांची : झारखंड के पलामू जिला से मंगलवार को एक नाबालिग महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलोंको सर्च ऑपरेशन के दौरान छतरपुर के बिसापुर में नाबालिग महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.राकेश भुइयां दस्ते की इसनक्सली को उसी इलाके से गिरफ्तार किया है, जहां सोमवार को मुठभेड़ में 4 नक्सलीमारे गये थे.नाबालिग महिला नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि सोमवार को मुठभेड़ के बाद यह एक गांव में छिप गयी थी.

इसे भी पढ़ें : नक्सलवाद का खत्म हो रहा खौफ, झारखंड में करीब 400 फीसदी बढ़े अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक

झारखंड से नक्सलवाद के सफाये के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस को अपने अभियान में सफलता भी मिल रही है. पलामू जिले में सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में भाकपा माओवादियों के सब जोनल कमांडर समेत चार नक्सलियों के मारे जाने के बाद झारखंड पुलिस ने उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ पर एक आंकड़ा जारी किया.

इसमें बताया गया है कि वर्ष 2018 में पुलिस की 12 बार नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 उग्रवादी मारे गये और भारी मात्रा में हथियार,विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद हुए. इनामी माओवादी संदीप उर्फ मोतीलाल सोरेन समेत कई नक्सली पकड़े गये हैं.

इसे भी पढ़ें : नक्सलवाद की विचारधारा से दूर हुए झारखंड के नक्सली, पैसे के लिए बन गये ‘कांट्रैक्ट किलर’!

झारखंड के आइजी आशीष पत्रा ने बताया कि अब तक जितनी भी मुठभेड़ हुई है, हर बार सुरक्षा बलों को सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपीऔर पीएलएफआइ के उग्रवादियों से झारखंड पुलिस की मुठभेड़ होती है.

श्री बत्रा ने बताया कि वर्ष 2017 में भी पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण 47 नक्सलियों और उग्रवादियों ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने 608 उग्रवादियों और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया. नक्सलियों के पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये, लूटे गये पुलिस के 37 हथियार, जनता से लूटे गये 10 हथियारऔर सैकड़ों अन्य हथियार बरामद किये गये.

दो महीने में हुई मुठभेड़ की पूरी लिस्ट

-4 जनवरी, 2018 को पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव में जेजेएमपी सुप्रीमो उपेंद्र सिंह खेरवार के दस्ते से मुठभेड़. नक्सल कैंप ध्वस्त, 176 कारतूस, 43 खोखा, 7 पिट्ठू, 8 कंबल, 9 तिरपाल, छह मोबाइल फोन, जूते, कपड़े आदि बरामद.

-5 जनवरी,2018 को गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के लांजी सिलाफारी में पीएलएफआइ नक्सलियों से मुठभेड़. पीएलएफआइ उग्रवादी अनुज धनवार उर्फ पंकज गिरफ्तार. उसकी निशानदेही पर चरवा उरांव, अजित उरांव, रामनंद महतो गिरफ्तार. कई हथियार बरामद.

-11 जनवरी,2018 को हजारीबाग जिले के बजेबरही के दोनाईकला में टीएसपीसी नक्सलियों से मुठभेड़. दो नक्सली खेमलाल गंझू उर्फ खेली गंझू व महेश गंझूढेर. पुलिस ने लूटी गयी इंसास राइफल, एके-47 सहित कई हथियार व कारतूस बरामद किये.

-17 जनवरी,2018 को लातेहार जिले में जेजेएमपी के नक्सलियों से मुठभेड़ में नक्सली गुड्डू यादव ढेर. एके-56 राइफल, दो एसएलआर, दो इंसास सहित भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद.

-26 जनवरी को चाईबासा जिले में गुदड़ी थाना क्षेत्र के डोगेबेड़ा सोयमारी के समीप जीवन कंडुलना के दस्ते से मुठभेड़. हथियार व अन्य विस्फोटक बरामद.

-28 जनवरी,2018 को लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के पुटरंगी बस्ती में जेजेएमपी के नक्सलियों से मुठभेड़ में कैंप ध्वस्त.

-31 जनवरी,2018 को गिरिडीह जिले के मधुबन के लहरबेड़ा में माओवादियों से मुठभेड़. सीआरपीएफ का जवान बीर सिंह जख्मी. नकदी व विस्फोटक बरामद.

-1 फरवरी,2018 को लातेहार जिले के गारू में माओवादियों से मुठभेड़. सब जोनल कमांडर बीरबल उरांव उर्फ लालदेव उरांव ढेर. पुलिस से लूटे गये हथियार, नकदी व अन्य सामान बरामद.

-7 फरवरी,2018 को खूंटी जिले के अड़की में माओवादियों के विमल लोहरा दस्ते से मुठभेड़. हथियार व अन्य सामान बरामद.

-8 फरवरी,2018 को पलामू जिले के नौडीहा बाजार में माओवादियों से मुठभेड़. इसमें नक्सली महेश भोक्ता उर्फ जीतन गंझू उर्फ गार्जियन ढेर. एक महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद, बाद में जख्मी एक अन्य नक्सली अजय भुइयां की मौत हो गयी.

-16 फरवरी,2018 को चाईबासा जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ से मुठभेड़. सर्च ऑपरेशन में हथियार व कारतूस बरामद.

-26 फरवरी,2018 को पलामू के छतरपुर के मलंगा पहाड़ में माओवादियों से मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, दो एसएलआर, 219 कारतूस व नक्सली साहित्य बरामद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें