आमजनों तक डाकसेवा पहुंचाने के लिए आत्ममंथन जरूरी

मेदिनीनगर : मंगलवार को गांधी स्मृति नगर भवन में भारतीय डाकविभाग ने पीएलआइ व आरपीएलआइ से जुड़ा मेला का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि मुख्य डाक महाध्यक्षा शशि शालिनी कुजूर ने मेला का उदघाटन किया. कार्यक्रम के दौरान डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय के बारे में बताया गया. बीमा के क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 4:24 AM

मेदिनीनगर : मंगलवार को गांधी स्मृति नगर भवन में भारतीय डाकविभाग ने पीएलआइ व आरपीएलआइ से जुड़ा मेला का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि मुख्य डाक महाध्यक्षा शशि शालिनी कुजूर ने मेला का उदघाटन किया. कार्यक्रम के दौरान डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन

बीमा व्यवसाय के बारे में
बताया गया. बीमा के क्षेत्र में डाक विभाग की उपलब्धि पर भी चर्चा की गयी.
मुख्य अतिथि मुख्य डाक महाध्यक्षा शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि वर्तमान समय में डाक विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आत्म मंथन करने की जरूरत है. इस बात पर चिंतन किया जाना चाहिए कि आमजनों तक भारतीय डाक विभाग की सेवाएं सहज रूप में कैसे पहुंचे. डाक विभाग से आम आदमी का जुड़ाव कैसे हो, इस बात पर भी गंभीर होकर सोचने की जरूरत है. भारत सरकार ने डाक विभाग के माध्यम से कई सेवाएं आमजनों तक पहुंचाना चाहती है. इस कार्य में सक्रियता कैसे आये, इस विषय पर चिंतन करते
हुए उस दिशा में काम करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि जो लोग डाक विभाग से जुड़े हुए हैं, उनकी जो भी समस्याएं है उसे दूर करने की दिशा में भी सक्रियता दिखाने की जरूरत है. जब लोगों की समस्याएं सहज रूप में दूर होगी, तो उनका विश्वास बढ़ेगा. डाक विभाग के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है. डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यवसाय तेजी से बढ़े, इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों को सक्रिय होकर काम करने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान डाकघर के अधीक्षक केएन तिवारी ने विषय प्रवेश कराया. कार्यक्रम का संचालन अवधकिशोर वैद्य ने किया.
डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले को सम्मानित किया गया.डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में सात करोड़ से अधिक का व्यवसाय करने वाले लातेहार के डाकपाल जसिम खान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रधान डाकघर कार्यालय के पीआइआर गणेश मेहता को द्वितीय व खैरा दोहर डाक शाखा के बीपीएम मनोज कुमार गुप्ता को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चारों उपमंडल से तीन – तीन बीपीएम को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि ने डाक विभाग के सभी कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया. मौके पर डाक निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, अमर प्रताप सिंह, संजय कुमार संगम, शंकर कुजुर, कुमार अनूप, पीएलआइ प्रभारी संजय कुमार, डाकपाल रामचरण उरांव, विकास पदाधिकारी भोला चौधरी के अलावा पलामू डाक प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक मौजूद थे.
भारतीय डाकविभाग ने पीएलआइ व आरपीएलआइ से जुड़े मेले का आयोजन िकया गया
बीमा के क्षेत्र में डाक विभाग की उपलब्धियों पर चर्चा

Next Article

Exit mobile version