profilePicture

गुरवीर बने अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश महासचिव

मेदिनीनगर : संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तिवारी ने झारखंड प्रदेश महासचिव सह पलामू प्रभारी के पद पर जिले के युवा समाजसेवी गुरबीर सिंह को मनोनीत किया है. मंगलवार को रेड़मा स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने गुरवीर सिंह को संगठन का मनोनयन पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 4:25 AM

मेदिनीनगर : संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तिवारी ने झारखंड प्रदेश महासचिव सह पलामू प्रभारी के पद पर जिले के युवा समाजसेवी गुरबीर सिंह को मनोनीत किया है. मंगलवार को रेड़मा स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने गुरवीर सिंह को संगठन का मनोनयन पत्र देकर पदभार सौंपा. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा व अपराध नियंत्रण की दिशा में संगठन पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है.

पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पलामू जिला सहित पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है. आमलोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. श्री तिवारी ने अपराध व नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण की दिशा में पलामू पुलिस के कप्तान इंद्रजीत माहथा के द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की.
कहा कि यदि पुलिस पदाधिकारी इस तरह काम करें तो निश्चित रूप से झारखंड अपराध व नक्सलमुक्त हो जायेगा और पुलिस प्रशासन व आम आदमी के संबंध मधुर बनेंगे. प्रदेश महासचिव गुरबीर सिंह ने कहा कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वह्न करेंगे. मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव प्रभात तिवारी, किशोर कुमार सिन्हा, जसवंत सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version