कदाचार करते पकड़े जाने पर होंगे निष्कासित : दंडािधकारी

पांडू : पांडू राजकीय कृत प्लस टू कल्याण उच्च विद्यालय में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा की शुरुआत हुई. शुक्रवार को हिंदी विषय की परीक्षा से हुई, जिसमें 957 परीक्षार्थी को शामिल होना था. लेकिन नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 948 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में निरीक्षण के दौरान बीडीओ सह दंडाधिकारी राकेश कुमार गोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:20 AM

पांडू : पांडू राजकीय कृत प्लस टू कल्याण उच्च विद्यालय में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा की शुरुआत हुई. शुक्रवार को हिंदी विषय की परीक्षा से हुई, जिसमें 957 परीक्षार्थी को शामिल होना था. लेकिन नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 948 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में निरीक्षण के दौरान बीडीओ सह दंडाधिकारी राकेश कुमार गोप ने सभी परीक्षार्थी व वीक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को निष्कासित किया जायेगा, वहीं उस कमरे के वीक्षक के ऊपर भी कर्रावाई की जायेगी.

उन्होंने केंद्राधीक्षक व सभी वीक्षकों को कहा कि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थी को पूरी तरह से जांच कर के प्रवेश करने दें. वहीं केंद्राधीक्षक सह विद्यालय के प्राचार्य मुरारी मिश्रा ने बताया की जेबी हाई स्कूल रेहला, गांधी उवि उंटारीरोड, हाई स्कूल तीसीबार एवं सर्वोदय उच्च विद्यालय से कुल 957 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. निरीक्षण के दौरान शिक्षक देवेश कुमार पाल, बीपीओ रणधीर प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version