पलामू : सखुई मोड़ के समीप फायरिंग और बमबाजी कर भागे अपराधी
मेदिनीनगर : पलामू में अपराधियों ने फिर फायरिंग की है. इस बार फायरिंग की घटना पाटन थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है की मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने सखुई मोड पर पहले फायरिंग की, फिर बम फेंक कर भाग गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर तीन अपराधी […]
मेदिनीनगर : पलामू में अपराधियों ने फिर फायरिंग की है. इस बार फायरिंग की घटना पाटन थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है की मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने सखुई मोड पर पहले फायरिंग की, फिर बम फेंक कर भाग गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर तीन अपराधी के ट्रक पार्किंग के पास आकर तीन फायरिंग कर बम फेंक कर भागे. पार्किंग मे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के कठौतिया कोल माइंस की ट्रक खड़ी होती है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटना स्थल पर पंडवा थाना प्रभारी मो रूस्तम खान घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मालूम हो की 9 मार्च को अपराधियों ने पलामू मे लेस्लीगंज व शाहपुर मे दो कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में फायरिंग कर मुशी को घायल कर दिया था. पुलिस ने छानबीन के क्रम में यह पाया था कि घटना में बंधु शुक्ला का हाथ था यधपि आज की घटना मे किस अपराधी गिरोह का हाथ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है.