पलामू : दहशत के साये में जी रहे पलामू की कंस्ट्रक्शन कंपनियों के खिलाफ लगातार हमले की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे हिंडाल्कों इंडस्ट्री के कठौतिया माइंस की ट्रकें खड़ी थी. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग और बमबाजी की भाग गये. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अपराधियों के निशाने पर कौन था, लेकिन हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गयी है.
Palamu में अपराधियों का तांडव, ट्रांसपोर्टेशन और कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर आफत
पलामू : दहशत के साये में जी रहे पलामू की कंस्ट्रक्शन कंपनियों के खिलाफ लगातार हमले की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे हिंडाल्कों इंडस्ट्री के कठौतिया माइंस की ट्रकें खड़ी थी. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग और बमबाजी की भाग गये. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अपराधियों […]
बता दें कि चार दिन पहले मिक्सर प्लांट के गार्ड के अज्ञात तीन अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस दौरान अपराधियों ने पचास लाख फिरौती की मांग की थी. वहीं पलामू के लेस्लीगंज स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के निर्माण कार्य में सुपरवाइजर का काम कर रहे मुरारी सिंह को गोली मार दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement