लेस्लीगंज : मेदिनीनगर – पांकी मार्ग पर स्टेट हाईवे पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुरमुसी के पास कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से एक पशु व्यापारी और भैंस की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की सुबह 4:45 की बतायी जाती है. बताया जाता है की पांकी की तरफ से कोयला लदा ट्रक मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में मुरमुसी मोड़ के निकट भैंस को लेकर बालूमाथ की तरफ जा रहे हैं.
पशु व्यापारी चैनपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ीवीर गांव का लखपति साहू ट्रक की चपेट में आ गए .उसका सिर् कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया. ट्रक आगे जाकर 100 फीट की दूरी पर पलट गया. घटना के बाद ट्रक चालक और सहयोगी चालक फरार हो गए. थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया की हो सकता है ट्रक पर अवैध कोयला लदा हो इस मामले की गहन जांच की जा रही है