पलामू : पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह का दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में निधन
पलामू : पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में आज सुबह अंतिम सांस ली. उंटारी रोड के पूर्व जिला पार्षद अरविंद सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने इसे पलामू के राजनीति में अपूरणीय क्षति बताया है. अवधेश कुमार सिंह पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे. वह 25 दिनों से […]
पलामू : पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में आज सुबह अंतिम सांस ली. उंटारी रोड के पूर्व जिला पार्षद अरविंद सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने इसे पलामू के राजनीति में अपूरणीय क्षति बताया है. अवधेश कुमार सिंह पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे. वह 25 दिनों से दिल्ली में वेंटिलेटर पर थे और वहां उनका सघन इलाज हो रहा था.
अवधेश सिंह वर्ष 1967 एवं 1995 में हुसैनाबाद विधानसभा से विधायक चुने गए थे. 1995 में वे बिहार में सहकारिता मंत्री भी थे.