25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनेवाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है, तो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हों

नावाबाजार (पलामू) : बुधवार को छतरपुर प्रखंड की डाली पंचायत के बेलवाटांड में 47 वां विश्व वानिकी दिवस वन राखी मूवमेंट के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने किया. इसकी अध्यक्षता डॉ महेंद्र राम ने की. […]

नावाबाजार (पलामू) : बुधवार को छतरपुर प्रखंड की डाली पंचायत के बेलवाटांड में 47 वां विश्व वानिकी दिवस वन राखी मूवमेंट के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने किया. इसकी अध्यक्षता डॉ महेंद्र राम ने की. संचालन जुबैर अंसारी ने किया. मौके पर पर्यावरणविद् श्री जायसवाल ने कहा कि मानवीय भूलों के कारण धरती के 84 लाख योनी के जीव जंतु के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. आज विकास के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है.

इससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है जिससे कई संकट उत्पन्न हो गये है. शहर की बात कौन कहे गांव में भी मार्च महीने में ही जल संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को यदि सुरक्षित रखना है तो अभी से ही हमलोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होना होगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण व वृक्षों को बचाना होगा.इसके लिए केवल सरकार के भरोसे नहीं रहना होगा. आमलोगों को इसमें आगे आने की जरूरत है.

पर्यावरणविद श्री जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण ही किसानों को हमेशा अकाल सुखाड़ झेलना पड़ रहा है. पौधा किसानों के लिए फिक्स डिपोजिट के समान है. यदि किसान वृक्ष खेती करके भी अपना जीवन यापन कर सकते है. समारोह में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के आठ मूलमंत्र की शपथ दिलायी गयी. साथ ही वनों को बचाने में महती भूमिका निभाने वाले कई लोगों को पर्यावरण श्री जायसवाल ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इस मौके पर सुचीत जयसवाल, शेखावत मियां, सईद अंसारी, मीना देवी, जुलेखा बीबी, राजकुमारी देवी, चांद शहीदा, अफरोज बीबी, अमोला देवी, आसमा बीबी, नसीमा बीबी, नजमी बीबी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें