मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव: पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव

मेदिनीनगर : नगरपालिका आम चुनाव 2018 को लेकर मतदान पदाधिकारियों का चुनावी प्रशिक्षण चल रहा है. समाहरणालय के नये भवन, कोर्ट हॉल व टाउन हॉल में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. मतदान पदाधिकारियों को तकनीकी जानकारी विस्तृत रूप से मिले. इसे लेकर शुक्रवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 4:51 AM
मेदिनीनगर : नगरपालिका आम चुनाव 2018 को लेकर मतदान पदाधिकारियों का चुनावी प्रशिक्षण चल रहा है. समाहरणालय के नये भवन, कोर्ट हॉल व टाउन हॉल में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. मतदान पदाधिकारियों को तकनीकी जानकारी विस्तृत रूप से मिले. इसे लेकर शुक्रवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने मतदान पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित कई टिप्स भी दिये. डीसी श्री कुमार ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराना प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है.
मतदान के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो तथा मतदान पदाधिकारी पूरी तकनीकी जानकारी हासिल कर ले, इसे लेकर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. जीरो इरर के साथ चुनाव संपन्न कराना है. यह तभी संभव होगा, जब मतदान पदाधिकारी व कर्मी पूरी तमन्यता व गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लेंगे. उन्होंने कहा कि कई बार अति आत्मविश्वास में गड़बड़ी हो जाती है.
इसलिए इससे बचना चाहिए. प्रशिक्षण का हर पहलू महत्वपूर्ण होता है. इसलिए सभी पहलुओं को पूरी गंभीरता के साथ समझे. जो भी संशय हो, उसे दूर कर लें. ताकि विपरीत परिस्थितियों से निबटने में सहूलियत हो सके. शुक्रवार को 100 पीठासीन पदाधिकारी और 300 मतदान पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
मास्टर ट्रेनर मनु प्रसाद तिवारी, परशुराम तिवारी, अजातशत्रु प्रसाद सिंहा, रामानुज प्रसाद, श्यामलाल उरांव व प्रमोद कुमार ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर डीइओ. मीना कुमारी राय, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा शत्रुंजय कुमार व जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाषचंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version