प्रखंड कार्यालय परिसर में पड़ी हैं 281 साइकिलें

मेदिनीनगर : कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बीच वितरण के लिए भेजी गयी साइकिल महीनों से प्रखंड कार्यालय परिसर में पड़ी हुई है. कड़ाके की धूप व गरमी से साइकिल का टायर-टयूब व अन्य सामान खराब हो रहा है. मगर इसका वितरण नहीं किया जा रहा है. मालूम हो कि वर्ष 2013-14 के विद्यार्थियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 5:35 AM

मेदिनीनगर : कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बीच वितरण के लिए भेजी गयी साइकिल महीनों से प्रखंड कार्यालय परिसर में पड़ी हुई है. कड़ाके की धूप व गरमी से साइकिल का टायर-टयूब व अन्य सामान खराब हो रहा है. मगर इसका वितरण नहीं किया जा रहा है. मालूम हो कि वर्ष 2013-14 के विद्यार्थियों के लिए साइकिल का आवंटन सदर प्रखंड को मिला था.

इसमें 766 साइकिल छात्र एवं 996 साइकिल छात्राओं के लिए मिली थी. इसमें 667 छात्रों एवं 814 छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. शेष 281 साइकिल प्रखंड कार्यालय परिसर में पड़ी हुई है. इसका वितरण कब होगा, इसके बारे में अभी तक कुछ ज्ञात नहीं. यह साइकिल जिन विद्यार्थियों को मिलेगी, उसका कितना लाभ मिल पायेगा. यह एक अहम सवाल है.

Next Article

Exit mobile version