जिले में आयीं 114 शिकायतें, 56 मामले जमीन विवाद से संबंधित

सदर अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन शहर थाना परिसर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:42 PM

मेदिनीनगर. जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत कुल 114 शिकायत प्राप्त हुए. सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुईं. इनमें जमीन विवाद के 36 मामले, अन्य कांड से संबंधित 37 मामले आये. जबकि दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 41 शिकायतें दर्ज की गयी. जिसमें जमीन विवाद 20 मामले, कांड से संबंधित 03 मामले व अन्य प्रकार के 18 मामले दर्ज किए गये. जबकि सदर अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन शहर थाना परिसर में किया गया. शिविर में सदर अनुमंडल के सदर, शहर, चैनपुर, पाटन, पड़वा, सतबरवा व नावा जयपुर थाना क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया. जिसकी सुनवाई एसपी रीष्मा रमेशन ने करते हुए कई मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया. सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि सदर अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 38 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीनी विवाद एवं पारिवारिक वाद का मामला आया. सतबरवा थाना क्षेत्र के बालू खपरदाग निवासी गुड्डू अंसारी की पत्नी शबाना खातून ने पति को जेल जाने के बाद चार्ज सीट दाखिल नहीं करने का कारण उनका बेल नहीं हो पा रहा है. एसपी ने जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. शिविर में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार, चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा सहित अन्य थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version