पलामू में मटखान की मिट्टी धंसने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत

प्रतिनिधि @ चैनपुर पलामू चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बोड़ी पंचायत के वेलवाझोक टोला में दो नाबालिग लड़कियों 15 वर्षीय तशीरा खातून, पिता जहीर अंसारी और 15 वर्षीय बिगनी खातून, पिता नजर उद्दीन अंसारी की मौत मटखान की मिट्टी धंसने से हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे घर में लिपाई पुताई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 8:06 PM

प्रतिनिधि @ चैनपुर पलामू

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बोड़ी पंचायत के वेलवाझोक टोला में दो नाबालिग लड़कियों 15 वर्षीय तशीरा खातून, पिता जहीर अंसारी और 15 वर्षीय बिगनी खातून, पिता नजर उद्दीन अंसारी की मौत मटखान की मिट्टी धंसने से हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे घर में लिपाई पुताई के लिए काली मिट्टी लाने के लिए गांव की चार पांच लड़कियों गांव से थोड़ी दूरी पर काली मिट्टी लाने मटखान गयी थीं.

बताया जा रहा है कि मटखान सुरंगनुमा हो गया था. मिट्टी खुदाई के दौरान ही मिट्टी धंस गयी जिसमें दो लड़कियां दब गयीं. अन्य लड़कियों द्वारा शोर मचाने के बाद गांव के लोग आकर दोनों लड़कियों को मिट्टी के अंदर से निकाला. जिसमें बिगनी खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा तसीरा खातून की मौत ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में सलतुआ में हो गयी. घटना से पूरा गांव मर्माहत है.

Next Article

Exit mobile version