बंशीधर नगर : नगरऊंटारी नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी व उपाध्यक्ष पद के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने विजया लक्ष्मी देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. विजया लक्ष्मी देवी चुनाव से पूर्व झामुमो को छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है.विजया लक्षमी को भाजपा से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद भाजपा को छोड़ कर झामुमो का दामन थामने वाली नेहा कुमारी को झामुमो ने अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. भाजपा से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से नाराज कई लोग भाजपा से दूरी बना लिया, जिसके कारण भाजपा की परेशानी बढ़ गयी.
हालांकि इससे निबटने के लिए भाजपा नेताओं ने नगर पंचायत के चुनाव में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व राज पालिवार तथा पूर्व सांसद बृजमोहन राम को प्रचार के उतार कर कर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश किया है. इधर बहुजन समाज पार्टी ने किरण कुमारी को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. बसपा नेता ताहिर अंसारी ने जेल से आने के बाद लगातार क्षेत्र भ्रमण कर पार्टी की स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है. साथ ही बसपा को अपने परंपरागत वोट मिलने से बसपा की स्थिति भी मजबूत दिख रही है. इधर राजद ने सीमा देवी व आजसू ने शिवपतिया देवी को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है.
पूर्व प्रखंड प्रमुख लता देवी,पीयूष जायसवाल व संजय कुमार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है. उपाध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे है.