मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया
मेदिनीनगर : मंगलवार को 16 मई को होने वाले मतगणना कार्य को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में उपायुक्क्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा ने कहा कि मतगणना के दौरान पूरी तरह से निष्पक्षता बरतें. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में कार्य किया जाये.
विधानसभा वार सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो कि विधानसभावार मिले मतों को सभी टेबुल से कलेक्ट कर समेकित रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पर्यवेक्षक को सौपेंगे. इसके अलावा यह बताया गया कि कोई भी अफसर मोबाइल फोन लेकर मतगणना परिसर में नहीं जायेंगे.
उपायुक्त श्री झा ने कहा कि मतगणना त्रुटिरहित रहे, इसके लिए यह जरूरी है कि जो निर्देश दिये गये हैं, प्रशिक्षण में जो बाते बतायी गयी है, उसे गंभीरतापूर्वक लिया जाये. जिस तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सभी कर्मियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी है, उसी तरह मतगणना कार्य में भी भूमिका अदा करें, ताकि निष्पक्षता के साथ कार्य संपन्न हो सके. बैठक में उपविकास आयुक्त बिंदेश्वरी ततमा,एडीएम लालचंद डाडेल, एसी जॉर्ज कुमार,एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, रंजीत लाल, पीएन मिश्र,जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडेय, जिला उपनिवार्चन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर,वरीय कार्यालय अधीक्षक रविंद्र तिवारी,जिला प्रशिक्षक मनुप्रसाद तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.