Advertisement
झारखंड : पलामू में 5 लाख रुपये का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार, जेजेएमपी में कमांडर था कौशल कुशवाहा
मेदिनीनगर : पांच लाख रुपये का इनामी उग्रवादी कौशल कुशवाहा को पलामू पुलिस ने रविवार को कंडा गांव से गिरफ्तार किया. वह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी में कमांडर पद पर था . एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि कमांडर कौशल कुशवाहा पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस को सूचना […]
मेदिनीनगर : पांच लाख रुपये का इनामी उग्रवादी कौशल कुशवाहा को पलामू पुलिस ने रविवार को कंडा गांव से गिरफ्तार किया. वह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी में कमांडर पद पर था . एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि कमांडर कौशल कुशवाहा पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कौशल रांची के पुंदाग में रह रहा है. वहां भी इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया था . शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की वह नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर उसे पकड़ा गया.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि गिरफ्तार कमांडर कौशल के खिलाफ विश्रामपुर व छतरपुर थाना में लगभग दस मामले दर्ज है. छापामारी टीम में अभियान एसपी के अलावा नावाबाजार थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रामचंद्र सिंह व सैप के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement