महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करें

आयोजन . करणी सेना ने मनायी वीर कुंवर सिंह की जयंती पड़वा : सोमवार को करणी सेना के पलामू इकाई ने पाटन मोड़ पर स्थापित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल के पास जयंती समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:29 AM

आयोजन . करणी सेना ने मनायी वीर कुंवर सिंह की जयंती

पड़वा : सोमवार को करणी सेना के पलामू इकाई ने पाटन मोड़ पर स्थापित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल के पास जयंती समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करणी सेना के प्रमंडलीय प्रभारी नीतेश सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
मौके पर क्षत्रीय महासभा के प्रदेश संयोजक बीनू सिंह ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की जरूरत है. जो भी जरूरतमंद है, उनकी सेवा में हमेशा तत्पर होना चाहिए. क्योंकि क्षत्रिय समाज शुरू से ही समाज के बेहतरी के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभायी है. इसलिए अपने गौरवमयी इतिहास को याद कर वर्तमान में भी सेवा व संस्कार के क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है. समाज में जो कुरीतियां है, उसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है.
समाज की बेहतरी में अपना योगदान देने से ही महापुरुषों की जयंती मनाने की सार्थकता सिद्ध होगी. इस मौके पर महाराणा प्रताप सिंह, दयानंद सिंह, पवन सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, लल्लू सिंह, संग्राम सिंह, कपिलदेव सिंह, उपेंद्र सिंह, बबलू सिंह, रणधीर सिंह, अशोक सिंह, गुड्डू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version