चालक ने की गोली चलाने की शिकायत मामले के छानबीन में जुटी पुलिस
रेहला : एक निजी स्कूल वैन के चालक रामलाल तिवारी ने रेहला थाने में बच्चों को स्कूल ले जाने के क्रम में सुबह करीब सात बजे दो अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला कर गोली चलाने की शिकायत की है. पुलिस गोली चालन के आरोप की सत्यता जांचने में जुट गयी है.चालक ने पुलिस को बताया है […]
रेहला : एक निजी स्कूल वैन के चालक रामलाल तिवारी ने रेहला थाने में बच्चों को स्कूल ले जाने के क्रम में सुबह करीब सात बजे दो अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला कर गोली चलाने की शिकायत की है. पुलिस गोली चालन के आरोप की सत्यता जांचने में जुट गयी है.चालक ने पुलिस को बताया है कि वह स्कूल वैन तोलरा से लेकर अन्य दिनों की तरह सोमवार को जा रहा था. इसी क्रम में कधवन गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उससे गाड़ी रूकवाकर तोलरा जाने का रास्ता पूछा.
चालक ने रास्ता बताने के बाद उन सबों से किसके घर जाना है यह भी पूछ ही रहा था कि तब तक दूसरा वैन आ गया. चालक के अनुसार अपराधी उस वाहन को जाने के लिए कह ही रहे थे कि इसी बीच मौका पाकर वह भागने लगा, तब अपराधियों ने उसपर दो गोली चलायी. लेकिन एक भी फायर नहीं हुआ.अभी तक घटना का न तो कारण पता चला है और न ही गोली चली है या नहीं. इसकी भी पुष्टि नहीं हो पायी है. उस चालक पर दो साल पूर्व भी गोली चली थी, जिसमें वह घायल हुआ था. थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन किया जा रहा है.