सड़क सुरक्षा सप्ताह. बढ़ रही दुर्घटना पर जतायी गयी चिंता
29वां सड़क सप्ताह 30 अप्रैल तक मनाया जायेगा मेदिनीनगर : पलामू में सड़क दुर्घटना की घटना बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक मार्च माह से चालू माह में 20 अप्रैल तक 14 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. यानी हर चौथे दिन सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो रही है. सड़क सुरक्षा के […]
29वां सड़क सप्ताह 30 अप्रैल तक मनाया जायेगा
मेदिनीनगर : पलामू में सड़क दुर्घटना की घटना बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक मार्च माह से चालू माह में 20 अप्रैल तक 14 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. यानी हर चौथे दिन सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो रही है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोग सजग हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सक्रियता के साथ अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
सोमवार को उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 30 अप्रैल तक होगा. यह सप्ताह सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के रूप में मनाया जा रहा है. बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मार्च और अप्रैल माह में जो दुर्घटना हुई है, वह दुर्घटना संभावित क्षेत्र से अलग इलाके में हुई है. आंकड़ों के मुताबिक मार्च में 14 सड़क दुर्घटना हुई है. 14 सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी 20 अप्रैल तक 12 सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें सात लोगों की जान गयी है. सड़क दुर्घटना की बढ़ी घटना पर चिंता जतायी गयी.
साथ ही सुरक्षा के प्रति लोग जागरूक हो, इसके लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. डीसी श्री कुमार ने नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने को कहा. साथ ही पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न मिले इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा,उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, जिला सूचना जन संपर्क देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ मीना कुमारी रॉय, जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके रंजन, रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष राणा अरुण सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के इंद्रजीत सिंह डिंपल, सतीशचंद्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.
पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न मिले
शराब के कारण हो रही है घटना
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जनवरी व फरवरी के अपेक्षा मार्च व अप्रैल माह में सड़क दुर्घटना की घटना बढ़ी है. ऐसा देखा जा रहा है जब लोग शराब पीकर वाहन चला रहे हैं और इससे घटना हो रही है. इसे रोकने के लिए समय-समय पर ब्रेथ एनाइलेंजर के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है. शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया. डीसी श्री कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप में सड़क सुरक्षा संबंधित होर्डिंग लगाया जाये. उत्पाद अधीक्षक को कहा गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का दीवार लेखन एनएच के किनारे करे. एनएच के कार्यपालक अभियंता को दुर्घटना संभावित क्षेत्र में साइनेज लगाने को कहा गया. सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर में रेडियम प्लेट लगाने को कहा गया है.
सड़क सुरक्षा उपाय रथ रवाना
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाव व सड़क सुरक्षा के उपाय से संबंधित रथ सोमवार को जिला समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. उपायुक्त अमीत कुमार, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. बताया गया कि यह रथ 23 से 30 अप्रैल तक विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा आदि मौजूद थे.
स्कूलों में भी चलेगा जागरूकता अभियान
बताया गया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पलामू के सभी विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलेगा. इसके तहत विद्यालयों में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा सौगात फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा जिले के सभी कालेज के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों में नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.