पलामू : गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सास समुद्री देवी का निधन
पलामू : गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सास समुद्री देवी का आज रविवार को निधन हो गया. मेदिनीनगर स्थित बेलवाटिका आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 90 साल की थीं. पिछले कई दिनों से वह बीमार थीं. उनका अंतिम संस्कार बनारस में होगा. समुद्री देवी कीचार बेटी है. बड़ी बेटी गायत्री सिंह की शादी राजनाथ […]
पलामू : गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सास समुद्री देवी का आज रविवार को निधन हो गया. मेदिनीनगर स्थित बेलवाटिका आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 90 साल की थीं. पिछले कई दिनों से वह बीमार थीं. उनका अंतिम संस्कार बनारस में होगा. समुद्री देवी कीचार बेटी है. बड़ी बेटी गायत्री सिंह की शादी राजनाथ सिंह से 1970 में हुई थी. शादी के समय राजनाथ सिंह गोरखपुर विवि में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे.
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह का ससुराल झारखंड के पलामू स्थित मेदिनीनगर में है. 2014 में जिस दिन राजनाथ सिंह गृहमंत्री बने थे, उस दिन समुद्री देवी बेलवाटिका स्थित आवास पर दिन भर टीवी देख रही थीं. जब राजनाथ सिंह का चेहरा टीवी स्क्रीन पर आता था, तो समुद्री देवी के चेहरे पर चमक आ जाती थी. वह शपथ ग्रहण समारोह में जाना चाहती थी, पर अस्वस्थता की वजह से जा नहीं पायींं.