प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार

हैदरनगर,महमदगंज पलामू : ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित गांवों का सांसद बीडी राम व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने दौरा किया. वह चयनित सभी छह गांवों की ग्राम सभा में शामिल हुए. उन्होंने संचालित योजनाओं की समीक्षा की. सांसद बीडी राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 6:09 AM

हैदरनगर,महमदगंज पलामू : ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित गांवों का सांसद बीडी राम व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने दौरा किया. वह चयनित सभी छह गांवों की ग्राम सभा में शामिल हुए. उन्होंने संचालित योजनाओं की समीक्षा की. सांसद बीडी राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार, गांव, गरीब, किसान व महिलाओं के हित में काम कर रही है. उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आने लगा है. सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में प्रयास भी तेज कर दिया है.

उन्होंने किसानों को नयी तकनीक अपनाकर कृषि ,पशुपालन व आय के अन्य संसाधनों का विकास करने के प्रति सजग होने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की है. इसी के तहत किसान कल्याण दिवस इस अभियान के तहत मनाया जा रहा है.
20सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि सरगडा गांव सांसद के प्रयास से आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए चयनित हो सका है. इससे इस गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
इस गांव में जल्द ही हेल्थ सेंटर की भी स्थापना होगी. पलामू को पहली बार ऐसा कोई सांसद मिला है, जो लगातार गांव व गरीबों के बीच है. केंद्र की सरकार बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है. कार्यक्रम में भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह ,बिजय ओझा व अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भी ग्राम स्वराज अभियान के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जबकि जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज, कृषि वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार व बीटीएम संजय कुमार ने कृषक कल्याण दिवस के महत्व पर चर्चा की. इस मौके पर प्रगतिशील किसान प्रदीप सिंह व अवधेश मेहता को प्रशस्ति पत्र व दवा छिड़काव यंत्र प्रदान किया गया. चयनित महिला लाभुकों के बीच एलपीजी सिलिंडर व चूल्हे का मुफ्त वितरण किया गया. इस मौके पर महिला व बाल विकास, बैंक व अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाये गये थे. संचालन 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल व मंडल अध्यक्ष उमेश चंद शिव ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक, बीपीओ आशीष कुमार, इबीएम आशीष कुमार तिवारी, जेइ आशीष, एलएस निशि किरण, कुमारी शांति, एसएम प्रीति, लेखा सहायक जगत प्रसाद मेहता मुखिया कमलेश सिंह, लीलावती देवी, शंकर राम, कैली देवी, नागेंद्र मेहता, यमुना प्रसाद यादव व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरुण मेहता समेत अन्य भाजपा नेता

Next Article

Exit mobile version