Jharkhand : पलामू में बीडीओ ने वायरल किया MLA का VIDEO, विधायक पर FIR
मेदिनीनगर : पलामू जिले के एक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने एक विधायक की दबंगई को उजागर करने के लिए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद विधायक के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली. लेस्लीगंज के बीडीओ सत्यम कुमार ने आरोप लगाया है कि पांकी के विधायक सत्येंद्र कुमार […]
मेदिनीनगर : पलामू जिले के एक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने एक विधायक की दबंगई को उजागर करने के लिए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद विधायक के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली. लेस्लीगंज के बीडीओ सत्यम कुमार ने आरोप लगाया है कि पांकी के विधायक सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. विधायक ने किसी जमीन से जुड़े मामले में कागज पर दस्तखत करने के लिए कहा. मना करने पर विधायक भड़क गये. विधायक ने बीडीओ के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
इसे भी पढ़ें : पांकी विस में नहीं चलेगी गुंडागर्दी : बिट्टू
विधायक बिट्टू सिंह ने कहा कि उन पर लगाये गये तमाम आरोप बेबुनियाद हैं. बीडीओ के साथ उनकी किसी और बात पर बहस हुई, उसका पूरा वीडियो उनके पास है. बीडीओ सत्यम कुमार ने आधा वीडियो वायरल किया है. विधायक ने कहा कि बीडीओ ग्रामीणों से रिश्वत मांगते हैं. इसलिए वह बीडीओ सेनाराजथे.
विधायक ने कहा कि लेस्लीगंज के पहाड़ी गांव निवासी अरबिंद तिवारी को विधायक कोटा से एक काम मिला था. इससे जुड़े दातावेजपर साइन करवाने अरविंद तिवारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय गयेथे. अरविंद जब बीडीओ सह सीओ सत्यम कुमार से साइन कराने पहुंचे, तो उन्होंने इसके लिए कथित तौर पर 5,000 रुपयेकी मांग कर दी. अरविंद तिवारी ने पैसे देने से मनाकरदिया, तो सत्यम कुमार ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज पलामू में
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ कोई अधिकारी बदसलूकी करे, यह उन्हें मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद ने उन्हें इसकी सूचना दी, तो वह गुस्से पर काबू नहीं रख सके. क्षेत्र भ्रमण के बीच में ही वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ सह अंचल अधिकारी से पूछताछ की. सत्यम कुमार उनसे बहस करने लगे, जिसके बाद विधायक ने बीडीओ को ठीक से कम करने की नसीहत देते हुएडांट पिलायी.