पलामू : तरहसी में देवर ने भाभी को मार डाला, गिरफ्तार
तरहसी (पलामू) : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव स्थित छेदीपुर टोला में एक देवर ने अपने भाभी पारो देवी को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के सूचना मिलते ही तरहसी पुलिस मौके पर पंहुच शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही […]
तरहसी (पलामू) : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव स्थित छेदीपुर टोला में एक देवर ने अपने भाभी पारो देवी को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के सूचना मिलते ही तरहसी पुलिस मौके पर पंहुच शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी देवर राजेश मोची को गिरफ्तार कर पुलिस उसे जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतका ने अपने बहु के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रही थी. तभी इसी बीच मृतका के देवर आ गया. उसने बिना कुछ समझे बुझे ही भाभी पर वार कर दिया. उसके बाद महिला जमीन पर गिर गई.
जमीन पर गिरने के बाद भी उसे जमकर पिटाई की. पिटाई जबतक करते रहा तबतक उसे मौत न हो गयी. मौत होने के बाद ही पिटाई बंद किया. आरोपी देवर नशे में धुत बताया जा रहा है. तरहसी थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि देवर की पिटाई से महिला की मौत हुआ है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी देवर राजेश मोची को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है. इधर गांव में चर्चा है कि मृतका के बहु उसे डायन के आरोप लगा हमेशा झगड़ा करती थी. मृतका के देवर भी अपने भाभी को डायन होने का अंदेशा जताता है. आरोपी भी अपने भाभी से काफी परेशान था. घटना में चर्चा का विषय बना है.