जल संकट से ग्रस्त वार्डों में पांच टैंकर तक मिलेगा पानी
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के परीधि में आने वाले जल संकट ग्रस्त इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की तय कोटा को बढ़ाया जायेगा. वैसे इलाके जो ड्राइजोन के रूप में चिह्नित है या फिर इलाके में अधिक जल संकट है, तो उन इलाकों को चिह्नित कर वहां दो की जगह पांच टैंकर तक पानी […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के परीधि में आने वाले जल संकट ग्रस्त इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की तय कोटा को बढ़ाया जायेगा. वैसे इलाके जो ड्राइजोन के रूप में चिह्नित है या फिर इलाके में अधिक जल संकट है, तो उन इलाकों को चिह्नित कर वहां दो की जगह पांच टैंकर तक पानी उपलब्ध कराया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को आहूत मेदिनीनगर नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में ली गयी. बैठक की अध्यक्षता मेयर अरुणा शंकर ने की. बैठक में जलापूर्ति व सफाई पर विशेष तौर पर फोकस किया गया. तय किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य होंगे.
बैठक में सफाई कर्मियों की कमी का मामला भी उठा. कहा गया कि नगर पर्षद से प्रमोट होकर मेदिनीनगर नगर निगम बन चुका है. आबादी बढ़ी है. निगम की परिधि भी बढ़ी है. इसलिए सफाई कर्मी को बढ़ाने की जरूरत है. इस पर यह तय किया गया कि दैनिक मजदूरी पर 100 सफाई कर्मी तत्काल बहाल किये जायेंगे, ताकि 35 वार्ड में सफाई का काम तेज गति से हो सके. बैठक में यह तय किया गया कि निगम को सुंदर व सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्य होगा. इसके लिए सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम होगा. बरसात से पहले नाले की
सफाई होगी. इसके लिए विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
मेयर श्रीमती शंकर ने साफ किया कि शहर को साफ व सुंदर रखना हम सभी की प्राथमिकता है. आम आदमी भी अपने सोच में बदलाव लाये. यह समझे कि सफाई केवल निगम का काम नही बल्कि इसमें सहभागिता निभाना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है. जब सभी अपने दायित्व का निर्वह्न करेंगे तो निगम स्वच्छता के मामले में अव्वल होगा. बताया गया कि निगम में 15 गांवों को शामिल किया गया है, उन क्षेत्रों में शहरीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.
तय किया गया कि उन इलाकों में एलइडी लाइट लगेगा. मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि उन इलाकों में लाइट के साथ-साथ वहा पहले से स्थापित चौक चौराहों को भी सुंदर बनाया जायेगा. सभी वार्डों में उपसमिति का गठन होगा.बैठक में डिप्टी मेयर राकेश सिंह,कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव,सहायक अभियंता विनय सिंह,वार्ड पार्षद इंद्रदेव राम, सुशीला कुमारी, शकुंतला देवी, राजू राम, नीरा देवी, मनोज प्रजापति, राजीव कुमार, रौशन, अहिल्या देवी, मधु देवी, कविता देवी, अनूप सिंह, धीरेंद्र पांडेय, नीतू सिंह, वर्षा सिंह, हीरामणी तिर्की, सुमित तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, सुषमा कुमारी आहूजा, निरंजन प्रसाद, अंजना देवी, मनोज सिंह, प्रदीप अकेला, निशा, नईमा बीबी, कमर यासमिन, हसबुन निशा, नवीन गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, प्रमिला देवी, चंचला देवी, अर्चना देवी, जयंती देवी आदि शामिल थे.