डीलरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम
पांकी : जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन व केरोसिन के कालाबाजारी के आरोप में लाभुकों ने पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर सगालिम के पास सड़क जाम कर दिया. इसका नेतृत्व चतरा सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल व आजसू नेता लालसूरज ने किया. आरोप है कि परसावां के एक व बलियारी के दो डीलरों द्वारा पिछले तीन […]
पांकी : जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन व केरोसिन के कालाबाजारी के आरोप में लाभुकों ने पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर सगालिम के पास सड़क जाम कर दिया.
इसका नेतृत्व चतरा सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल व आजसू नेता लालसूरज ने किया. आरोप है कि परसावां के एक व बलियारी के दो डीलरों द्वारा पिछले तीन माह से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. सांसद प्रतिनिधि श्री चंदेल ने बताया कि सांसद इंदर सिंह नामधारी ने ग्रामीणों के आवेदन पर एसडीओ को जांच का आदेश दिया था.
एसडीओ द्वारा तरहसी बीडीओ नीत निखिल सोरेन से जांच रिपोर्ट मांगी गयी थी. उन्होने कहा कि बीडीओ द्वारा लाभुकों के पक्ष में रिपोर्ट एसडीओ को सौंपा गया, लेकिन एसडीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
जाम के दौरान कई वाहन फंसे रहे. यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मौके पर हरिनंदन मेहता, पीके मेहता, प्रमोद, विजय ठाकुर, यशवंश मेहता, ललीत नारायण, गणोश ठाकुर, योगेन्द्र महतो, रामप्रवेश मेहता, संटू राम सहित कई लोगो मौजूद थे.