लेवी देनेवाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई : डीआइजी

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में काम कर रहे बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से नक्सली लेवी वसूलते हैं. बड़ी राशि ठेकेदारों के माध्यम से नक्सलियों के पास जाता है. ऐसी सूचना लगातार पुलिस को मिलती है. पलामू प्रमंडल को उग्रवाद मुक्त प्रमंडल बनाने की दिशा में काम चल रहा है. ऐसे में नक्सलियों की चौतरफा घेराबंदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:52 AM

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में काम कर रहे बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से नक्सली लेवी वसूलते हैं. बड़ी राशि ठेकेदारों के माध्यम से नक्सलियों के पास जाता है. ऐसी सूचना लगातार पुलिस को मिलती है. पलामू प्रमंडल को उग्रवाद मुक्त प्रमंडल बनाने की दिशा में काम चल रहा है. ऐसे में नक्सलियों की चौतरफा घेराबंदी की जा रही है. नक्सलियों की जो आर्थिक स्रोत है, उस पर चोट करने के लिए काम किया जा रहा है.

इस बार सीजन में बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से नक्सली लेवी न वसूल सके, इसे लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गयी है. पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्य योजना तैयार की है, जिस पर काम किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कई मसलों पर चर्चा की गयी.
कहा गया कि जब वन क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता है, उस दौरान वन विभाग की क्या अपेक्षा रहती है या अॉपरेशन से कहां परेशानी होती है. इसके बारे में जानकारी ली गयी. कहा वन विभाग को पुलिस विभाग की आवश्यकता है, तो इसके बारे में भी जानकारी ली गयी और रणनीति तैयार की गयी. बैठक में कहा गया कि सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया जायेगा. इसके बाद भी यदि कोई बीड़ी पत्ता ठेकेदार नक्सलियों को लेवी देता है, तो वैसे ठेकेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
इसे लेकर भी काम किया जायेगा.बैठक में कहा गया कि निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने वाले संवेदकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सीआरपीएफ के डीआइजी जयंत पाल, टाइगर प्रोजेक्ट के क्षेत्रीय निदेशक मनोज सिंह, पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा, गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी, लातेहार एसपी प्रशांत आंनद, डीएफओ एनसीएस मुंडा सहित कई सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version