घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बघमनवा गांव की दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर-पांडु पथ पर कविलाशी मोड़ के पास तेज गति से जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित दो लोग घायल हो गये. घटना बुधवार 5 बजे की है. कविलाशी मोड़ के पास टेंपो पलट गया, जिससे उसमें सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:16 AM

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर-पांडु पथ पर कविलाशी मोड़ के पास तेज गति से जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित दो लोग घायल हो गये. घटना बुधवार 5 बजे की है. कविलाशी मोड़ के पास टेंपो पलट गया, जिससे उसमें सवार दिनेश राय (45),भुड़ली साव व चालक मंजय पासवान घायल हो गये.

तीनों को घायल अवस्था में विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिनेश राय को मृत घोषित कर दिया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. दिनेश राय की पत्नी पूनम राय विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है. वर्तमान में वह बसना उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version