झारखंड : अवैध बीड़ी पत्ता कारोबारियों पर प्राथमिकी, छापामारी अभियान तेज
महुआडांड : पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर महुआडांड़ में अवैध बीड़ी पत्तों की तुड़ाई एवं भंडारण करने वाले कारोबारियों के खिलाफ टास्क फोर्स ने छापेमारी अभियान तेज कर दी है. अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी सुरेश मुंडा, नेतरहाट थाना प्रभारी आलोक दुबे, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी वृंदा पांडेय एवं टास्क फोर्स […]
महुआडांड : पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर महुआडांड़ में अवैध बीड़ी पत्तों की तुड़ाई एवं भंडारण करने वाले कारोबारियों के खिलाफ टास्क फोर्स ने छापेमारी अभियान तेज कर दी है. अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी सुरेश मुंडा, नेतरहाट थाना प्रभारी आलोक दुबे, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी वृंदा पांडेय एवं टास्क फोर्स के प्रभारी गुलाम रब्बानी खान के संयुक्त नेतृत्व में एक ठीम गठित कर अवैध बीड़ी पत्ता कारोबारियों के खिलाफ बुधवार को छपामारी अभियान चलाया.
इस छापामारी में महुआडांड थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बासकरचा व शाले से 21 बोरा, नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लुरगुमी कला, बराही व सोहरपाठ से 20 बोरा बीड़ी पत्ता जब्त किया गया.
इतना ही नहीं टाइगर प्रोजेक्ट रिजर्व एरिया में अवैध बीड़ी (तेंदु) पत्ता का कारोबार करने वाले डालटनगंज के अनिल सिंह, लुरगुमी के शमशेर अंसारी, रमजान अंसारी, नौशाद अंसारी समेत कई कारोबारियों को चिन्हित करते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की छापामारी अभियान तेज होते ही अवैध कारोबारियों एवं वन माफिया में हडकंप है.
बीड़ी पत्ता के धंधेबाजों पर शिकंजा
महुआडांड़ वन क्षेत्र पदाधिकारी वृंदा पांडेय ने बताया कि टाइगर प्रोजेक्ट रिजर्व एरिया में किसी तरह का खलिहान नहीं होना चाहिए. अभियान के दौरान जिन माफिया को चिन्हित किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हमारा पूरा प्रयास टाइगर प्रोजेक्ट रिजर्व एरिया से बीड़ी पत्ता के काले कारोबारियों और माफिया पर शिकंजा कसने की है.
उन्होने बताया कि बीड़ी पत्ता से नक्सलियों को करोड़ों रूपये की लेवी मिलती है. इसे रोकना है. नेतरहाट थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि अभी तो शुरुआत है और आगे अभी छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.